कल्पना ये अच्छी लगती है फिर भी हकीकत तो हकीकत है
खयालों में इतने न बह जाओ ये तो बड़ी बीमारी है
कल्पना की चाल में दुनिया तेरी भी कोई चाल है !
आईने में मै दिखता हु पर वो मै नहीं !!
छाया ही तो है ! तेरी ही धुल में !!
आईने में दिखता मगर मै पर मै नहीं कुछ और है
तोड़ दे ये फोड़ दे झूठा भरम जो कोई भी है !!
खयालों में इतने न बह जाओ ये तो बड़ी बीमारी है
कल्पना की चाल में दुनिया तेरी भी कोई चाल है !
आईने में मै दिखता हु पर वो मै नहीं !!
छाया ही तो है ! तेरी ही धुल में !!
आईने में दिखता मगर मै पर मै नहीं कुछ और है
तोड़ दे ये फोड़ दे झूठा भरम जो कोई भी है !!
No comments:
Post a Comment